Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTake stock of electrification from motor trolley on second day

दूसरे दिन मोटर ट्रॉली से लिया विद्युतीकरण का जायजा

Pratapgarh-kunda News - प्रयाग-सुल्तानपुर लाइन के विद्युतीकरण का रेलवे के अधिकारियों ने दूसरे दिन भी निरीक्षण किया। चिलबिला से सुल्तानपुर तक अधिकारी मोटर ट्रॉली से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 29 Jan 2021 04:01 PM
share Share
Follow Us on

प्रयाग-सुल्तानपुर लाइन के विद्युतीकरण का रेलवे के अधिकारियों ने दूसरे दिन भी निरीक्षण किया। चिलबिला से सुल्तानपुर तक अधिकारी मोटर ट्रॉली से गए।

रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी एसके पाठक ने गुरुवार को फाफामऊ से सुल्तानपुर तक इलेक्ट्रिक ट्रेन चलवाकर ट्रायल लिया था। हालांकि लेट होने के कारण चिलबिला से उनकी ट्रेन सीधे सुल्तानपुर चली गई। रात करीब नौ बजे वह स्पीड ट्रायल लेने के लिए सुल्तानपुर से सीधे प्रयाग चले गए। शुक्रवार को एसके पाठक के साथ डीआरएम संजय त्रिपाठी रेलवे लाइन और विद्युतीकरण का निरीक्षण करने स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज संगम से सुल्तानपुर के लिए निकले। उनकी ट्रेन प्रतापगढ़ स्टेशन से 11:21 बजे गुजरी। हालांकि रेलवे अधिकारियों ने चिलबिला से खाली ट्रेन सुल्तानपुर भेज दी। यहां से लोग मोटर ट्रॉली से सुल्तानपुर गए।

ग्रामीणों ने रोकी ट्रॉली, अंडरपास की मांग : चिलबिला से मोटर ट्रॉली से सुल्तानपुर जा रहे रेलवे अधिकारियों को नरहरपुर के लोगों ने रोक लिया। ग्रामीणों ने सदर विधायक के पत्र के साथ ही सीआरएस व डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की 35 साल पुरानी सड़क रेलवे लाइन के पास वर्ष 2013 से बंद कर दी गई है। इससे 15 ग्रामसभा के लोगों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है। ग्रामीणों ने रेलवे अधिकारियों से वहां अंडर पास बनवाने की मांग की।

सड़क से भागे आरपीएफ जवान : रेलवे अधिकारियों के चिलबिला में स्पेशल ट्रेन छोड़कर मोटर ट्रॉली से जाने की जानकारी आरपीएफ को देर से हो सकी। मोटर ट्रॉली नरहरपुर में रोकने की जानकारी होने पर आरपीएफ के जवान सड़क से भागकर वहां पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें