हफ्ता लो, गांजा बिकवाओ पर देशद्रोह तो न करो

आसपुर देवसरा इलाके के तेलियानी से गांजा तस्करी का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने फोन पर एसओ को आड़े हाथों लिया। 1090 से बोलने का दावा करते हुए उक्त व्यक्ति ने एसओ को चेताया कि वह हफ्ता लेकर गांजा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 19 Sep 2020 03:32 AM
share Share

आसपुर देवसरा इलाके के तेलियानी से गांजा तस्करी का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने फोन पर एसओ को आड़े हाथों लिया। 1090 से बोलने का दावा करते हुए उक्त व्यक्ति ने एसओ को चेताया कि वह हफ्ता लेकर गांजा की बिक्री कराएं, लेकिन देशद्रोह न करें। सूचना देने वाले की जानकारी गांजा तस्करों को देकर हत्या की स्थिति न आने दें। उक्त व्यक्ति का एसओ से बातचीत का वायरल हुआ ऑडियो इलाके में चर्चा का विषय बना है।

फोन करने वाले ने एसओ सुनील सिंह से फोन पर गांजा तस्करी की सूचना लीक होने पर नाराजगी जताई और पूछा कि अगर उसके बेटे की हत्या हो जाती है तो जिम्मेदार कौन होगा। फोन करने वाले ने बातचीत के दौरान एसओ पर गांजा तस्करों से हफ्ता वसूली का आरोप लगाया। यह भी कहा कि अगर वहां उसके बेटे की हत्या हो जाती है तो पूरा गांव आकर थाना फूंक देगा।

आला अफसर और जनप्रतिनिधि पर भी आरोप : एसओ आसपुर देवसरा सुनील कुमार सिंह को अर्दब में लेने वाले व्यक्ति का एक और ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें वह फोन पर गांव के किसी अन्य व्यक्ति से बात कर रहा है। बातचीत में जनप्रतिनिधि और आला अफसर पर भी गांजा तस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें