शूटरों को गुजरात में टटोल रही सर्विलांस टीम

फतनपुर में सिगरेट न देने पर हुई अखिलेश की हत्या में चिन्हित दो शूटरों की लोकेशन सर्विलांस टीम गुजरात में खोज रही है। लेकिन दोनों के मोबाइल फोन बंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 17 May 2021 11:22 PM
share Share

फतनपुर में सिगरेट न देने पर हुई अखिलेश की हत्या में चिन्हित दो शूटरों की लोकेशन सर्विलांस टीम गुजरात में खोज रही है। लेकिन दोनों के मोबाइल फोन बंद होने से वे ट्रेस नहीं हो पा रहे हैं। उनके दोस्तों व रिश्तेदारों पर पुलिस दबाव बना रही है।

फतनपुर थानाक्षेत्र के पांडेयतारा गांव निवासी पूर्व प्रधान राधेश्याम सिंह के बेटों अखिलेश सिंह (28) व उमेश (26) को शुक्रवार शाम गोली मार दी गई थी। अखिलेश की मौत हो गई थी और उमेश का प्रयागराज में इलाज चल रहा है। परिजनों ने जमीन के विवाद में गांव के राकेश सिंह, अमित सिंह, राजेश उर्फ मुन्ना सिंह व चार अज्ञात के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज करा दी। उधर, पुलिस दुकान से सिगरेट देने से मना करने के विवाद में गोली मारने की बात करते हुए अब्दुल रहमान उर्फ आइमन निवासी बुढौरा कुंभापुर थाना रानीगंज व शाहरुख निवासी रामदेव पट्टी थाना रानीगंज को घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा व पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया।

हत्या में शामिल शाहरुख के दो अन्य साथी शूटर मोबाइल फोन बंद कर फरार हैं। पुलिस ने उनके रिश्तेदारों पर दबाव बनाया तो पता चला कि दोनों शूटर किसी ट्रक ड्राइवर के साथ देखे गए थे। उक्त ड्राइवर की लोकेशन गुजरात तक मिली फिर उसका भी मोबाइल फोन बंद हो गया। क्राइम ब्रांच की सर्विलांस टीम ड्राइवर के करीबियों के मोबाइल नंबर पर नजर रखते हुए शूटरों तक पहुंचने की जुगत लगा रही है। सीओ रानीगंज अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि दोनों शूटरों को खोजने के लिए कई टीमें अलग-अलग दिशाओं में काम कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें