बेल्हा में जबड़े में ट्यूमर का पहली बार हुआ ऑपरेशन
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में पहली बार जबड़े के ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया। मरीज विजेता पांडेय को पहले प्रयागराज रेफर किया गया था, लेकिन अब मेडिकल कॉलेज में समय पर ऑपरेशन किया गया।...
प्रतापगढ़, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय ने पहली बार जबड़े के ट्यूमर का ऑपरेशन किया। अब तक ऐसे मरीजों को प्रयागराज या लखनऊ रेफर किया जाता था। किन्तु डेंटल विभाग के डॉ. सिद्धार्थ सिंगरौर का कहना है कि अब ऐसे मरीजों को रेफर करने की बजाय यहीं भर्ती कर समय पर ऑपरेशन किया जाएगा। इससे मरीजों को जिले के बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रानीगंज थानाक्षेत्र के खरहर निवासी सत्य प्रकाश पांडेय की 36 वर्षीय पत्नी विजेता पांडेय के दांत में दर्द था। उन्होंने प्रतापगढ़ शहर आकर एक निजी डेंटल क्लीनिक पर दिखाया। लेकिन सत्य प्रकाश का कहना है कि निजी क्लीनिक के दांत वाले डॉक्टर ने एक्सरे कराने के बाद बड़ा मामला बताकर प्रयागराज रेफर कर दिया। वह प्रयागराज के निजी अस्पताल ले गए तो वहां ऑपरेशन का खर्च और रुकने वाला समय सत्य प्रकाश को अधिक लग रहा था। फिर उन्होंने बेल्हा आकर मेडिकल कॉलेज के डेंटल विभाग में सम्पर्क किया। वहां डॉ. सिद्धार्थ सिंगरौर ने कुछ जांचें कराई और उसके बाद राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय की नई बिल्डिंग में बने महिला सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर लिया। शनिवार को उनका ऑपरेशन कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक ऑपरेशन सफल रहा। सत्य प्रकाश ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज को कोई परेशानी नहीं है।
इनका कहना है
मरीज विजेता पांडेय का केस आया तो जांच कराने के बाद भर्ती कर ऑपरेशन किया गया। टूटे हुए जबड़े का ऑपरेशन यहां पहले से ही हो रहा है।
-डॉ. सिद्धार्थ सिंह सिंगरौर, डेंटल सर्जन, मेडिकल कॉलेज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।