Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsStudents Showcase Cultural Talent at Madan Mohan Malviya PG College Annual Festival

रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से वाहवाही बंटोरी

Pratapgarh-kunda News - मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज कालाकांकर में शनिवार को वार्षिकोत्सव 'नवोत्कंठा' का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि अमरपाल मौर्य और अन्य ने मां सरस्वती की पूजा की। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 22 Feb 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से वाहवाही बंटोरी

परियावां, हिन्दुस्तान संवाद। मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज कालाकांकर में शनिवार को आयोजित वार्षिकोत्सव (नवोत्कंठा) में विद्यार्थियों ने अपनी कार्यक्रमों की प्रस्तुतीकरण में शिक्षा के विभिन्न रंगों का प्रदर्शन कर लोगों की वाहवाही बंटोरी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य, पंचशील महाविद्यालय की प्रबंधिका अंजली मौर्या ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण, दीप प्रज्जवलित कर किया।

महाविद्यालय के छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति किया जिसमें अंजना, दीपाली, संजना, निधि, दिया तिवारी की प्रस्तुति सराहनीय रही। मुख्य अतिथि अमर पाल मौर्य ने स्व. राजा दिनेश सिंह के भारतीय राजनीति के योगदान को याद करते हुए कहा हम सभी को जीवन जीने की प्रेरणा मातृभूमि एवं माता-पिता के संस्कारों से मिलती है। 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने को छात्राओं को प्रेरित किया। अध्यक्षता कर रहीं कॉलेज की प्रशासकीय समिति की सचिव राजकुमारी रत्ना सिंह ने मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों को सम्मानित किया। मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत नौ छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिया। संचालन दिव्या एवं अदिति ओझा ने किया। प्रो. रेखा सिंह, प्रो. रामकरन आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें