नकल करते पकड़ी गई रसायन विज्ञान की छात्रा, रस्टीकेट
प्रतापगढ़ में पीबीपीजी कॉलेज की बैक पेपर परीक्षा में सुरेशचंद महाविद्यालय की एक छात्रा नकल सामाग्री के साथ पकड़ी गई। प्राचार्य ने उसे रस्टीकेट कर दिया। इससे पहले, गणित की परीक्षा में दो छात्र भी नकल...
प्रतापगढ़, संवाददाता। पीबीपीजी कॉलेज में चल रही जिले भर के महाविद्यालयों की स्पेशल स्नातक बैक पेपर की परीक्षा में शनिवार को सुरेशचंद महाविद्यालय की छात्रा नकल सामाग्री के साथ पकड़ी गई। उसे रस्टीकेट कर दिया गया। पीबीपीजी कॉलेज में 5 से 17 सितंबर तक अवकाश केदिन भी तीन पालियों में चलने वाली बैक पेपर परीक्षा में 10 हजार से अधिक परीक्षार्थियों को शामिल होना है। शुक्रवार को बीएससी छठें सेमेस्टर की गणित की परीक्षा में सुरेशचंद महाविद्यालय के दो परीक्षार्थी नकल सामाग्री के साथ पकड़े गए थे। शनिवार को दूसरी पाली में बीएससी छठें सेमेस्टर रसायन विज्ञान की परीक्षा में एक छात्रा को कक्ष निरीक्षक ने नकल सामाग्री के साथ पकड़ लिया। प्राचार्य प्रो. अमित श्रीवास्तव ने उसे रस्टीकेट कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।