गणतंत्र दिवस परेड में लालगंज के आदर्श आमंत्रित
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के हेमवतीनंदन बहुगुणा पीजी कॉलेज के बीए तृतीय वर्ष के छात्र आदर्श पांडेय को 26 जनवरी को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में आमंत्रित किया गया है। एनएसएस निदेशालय लखनऊ के पत्र से कॉलेज में...
प्रतापगढ़। 26 जनवरी को नई दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में हेमवतीनंदन बहुगुणा पीजी कॉलेज लालगंज के बीए तृतीय वर्ष के छात्र (एनएसएस) आदर्श पांडेय को आमंत्रित किया गया है। इस बाबत एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ के निदेशक का पत्र आने पर महाविद्यालय में खुशी लहर दौड़ गई। आदर्श को 23 जनवरी तक वहां पहुंचना होगा। वह अपनी मां या पिता के साथ जा सकेंगे। उन्हें आने-जाने के लिए एसी तृतीय श्रेणी का किराया दिया जाएगा। प्राचार्य प्रो. शैलेन्द्र कुमार मिश्र, प्रबंधक डॉ. पूर्णिमा मिश्रा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा त्रिपाठी ने आदर्श का बुलावा आने पर खुशी जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।