शौचालय गंदा मिला तो पंप संचालक पर होगी कार्रवाई
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में, जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने सभी पेट्रोल और सीएनजी पंप संचालकों को चेतावनी दी है कि गंदे या बंद शौचालय मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पंप संचालकों को शौचालयों की...

प्रतापगढ़, संवाददाता। जिले के पेट्रोल और सीएनजी पंपों पर शौचालय गंदे अथवा बंद मिले तो पंप संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह चेतावनी जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने जिले के सभी पंप संचालकों को जारी किया है। उन्होंने पंप संचालकों को पत्र जारी कर शौचालय व्यवस्थित कराने का निर्देश दिया है। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया कि जिले में प्रयागराज-अयोध्या हाईवे के किनारे सहित कई पंपों पर शौचालय गंदा होने और ताला बंद होने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इसी क्रम में पंप संचालकों को चेतावनी नोटिस जारी की गई है। इसके बाद जिले के सभी पेट्रोल और सीएनजी पंपों का सत्यापन कराया जाएगा, यदि शौचालय क्रियाशील अवस्था में नहीं मिले तो कार्रवाई की जाएगी।
उन्होने पंप संचालकों को जारी पत्र में कहा है कि पंप पर स्थित शौचालयों की सफाई करने वाले शिफ्टवार सफाई कर्मियों के नाम और मोबाइल नंबर बोर्ड पर लिखा रहना चाहिए। शौचालयों का अनुरक्षण और नवीनीकरण कराना सुनिश्चित कराएं। जिससे आमजनमानस को उसका लाभ मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।