फसल नष्ट कर रहे छुट्टा मवेशी, किसान परेशान
Pratapgarh-kunda News - लारामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के रामपुर बावली और बटौली के पास छुट्टा मवेशी किसानों की फसल नष्ट कर रहे हैं। रात दिन रखवाली के बाद भी किसानों को नुकसान झेलन
लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के रामपुर बावली और बटौली के पास छुट्टा मवेशी किसानों की फसल नष्ट कर रहे हैं। रात दिन रखवाली के बाद भी किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। 15 दिन पहले प्रशासन की सख्ती पर किसानों को छुट्टा मवेशी गोशाला भेजे जाने से राहत की उम्मीद दिखी थी। लेकिन लापरवाही फिर बढ़ी और गांव में घूम रहे छुट्टा मवेशियों को पकड़वाकर गोशाला भेजने का कदम नहीं उठाया गया। परेशान किसानों ने प्रधान व सचिव के साथ ब्लॉक के एडीओ पंचायत से भी शिकायत की। कोई सुनवाई नहीं हुई तो गांव के राम अंजोर तिवारी के साथ दर्जनों किसानों ने एसडीएम से शिकायत कर छुट्टा मवेशियों को पकड़कर गोशाला भेजवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।