प्रतापगढ़ में आंधी ने मचाई तबाही, उखड़े पेड़, गिरे बिजली के पोल
जिले में गुरुवार रात आई आंधी ने खूब तबाही मचाई। लालगंज और संग्रामगढ़ क्षेत्र में आंधी के तेज झोंके से जगह-जगह पेड़, छप्पर, टीनशेड, विद्युत पोल टूटकर गिर गए। भुलासगढ़ में आयोजित तिलकोत्सव का टेंट आंधी...
जिले में गुरुवार रात आई आंधी ने खूब तबाही मचाई। लालगंज और संग्रामगढ़ क्षेत्र में आंधी के तेज झोंके से जगह-जगह पेड़, छप्पर, टीनशेड, विद्युत पोल टूटकर गिर गए। भुलासगढ़ में आयोजित तिलकोत्सव का टेंट आंधी से उड़कर दूर जा गिरा। इससे लोगों में भगदड़ मच गई और लोग पूरी रात सहमे रहे। जिले में गुरुवार देर शाम मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। देखते ही देखते आसमान में बादल छा गए और बिजली चमकने लगी। रात करीब 10 बजे लालगंज इलाके के लक्ष्मणपुर, सगरासुंदर आदि इलाके में तेज आंधी चलने लगी। आंधी की तेज रफ्तार देख लोग सहमे रहे और अपने घरों में दुपके रहे। हालांकि कुछ ही देर में आंधी थम गई लेकिन इस दौरान आंधी से हंडौर निवासी कल्लूर के टीनशेडनुमा किनारा की दुकान पर एक पेड़ टूटकर गिर गया। जिससे उसकी दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसी तरह संग्रामढ़ इलाके में भी आंधी ने काफी नुकसान पहुंचाया है। इलाके में जगह-जगह पेँड़, बिजली और टेलीफोन के पोल उखड़ गए। तमाम कच्चे घरों के छप्पर उड़ गए। इलाके हिसामपुर गांव और सालेपुर नरई गांव में आंधी ने व्यापक तबाही मचाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।