बेल्हा के इनामी को एसटीएफ ने मुंबई में पकड़ा

प्रतापगढ़ में अवैध असलहा तस्करी के आरोपित आदम उर्फ आजम को एसटीएफ टीम ने मुंबई में गिरफ्तार किया। आदम पर 50 हजार रुपये का इनाम था और उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। उसके गिरोह के अन्य सदस्यों को भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 22 Nov 2024 07:42 PM
share Share

प्रतापगढ़, संवाददाता अवैध असलहा तस्करी में आरोपित 50 हजार के इनामी को एसटीएफ टीम ने मुंबई जाकर गिरफ्तार कर लिया। वहां से ट्रांजिट रिमांड पर बेल्हा लाकर जेठवारा थाने में दाखिल कर दिया।

जेठवारा थानाक्षेत्र के फसियालगढ़ निवासी आदम उर्फ आजम पर बेल्हा पुलिस ने 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था। एसटीएफ की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आदम मुंबई के भिवंडी शांति नगर फातिमानगर स्थित अनमोल होटल में रुका है। एसटीएफ की टीम ने वहां जाकर 21 नवंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के मुताबिक आदम उर्फ आजम का अवैध असलहा बनाकर बेचने का एक गिरोह है। जिसमें उसके साथी फईम, मो. सराफत, मो. इसरार व सईद है। गिरोह का सरगना सईद है। 2019 में असलहों की डिलीवरी देने के लिये यह लोग जा रहे थे कि चौकी डेरवा क्षेत्र में खटवारा नदी के पास पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो गए थे। इसके बाद गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज कर 50 हजार का इनाम घोषित हुआ। आदम उर्फ आजम पर जेठवारा थाने में 5 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें