बिल में भरा पानी, घरों में पहुंचे सांप, महिला-मासूम की ली जान

हाल ही में हुई बारिश के कारण सांपों ने घरों में शरण ले ली है। शनिवार को सांप के डसने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। एक युवक को भी सांप ने डस लिया। मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे में 13 सर्पदंश के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 21 Sep 2024 10:36 PM
share Share

पिछले दिनों हुई बारिश से बिल में पानी भरने के कारण बाहर निकले सांप आसपास के घरों में ठौर ले रहे हैं। शनिवार को दर्जनभर लोगों को सांप ने डस लिया। अंतू इलाके में दरवाजे पर बैठे सांप के डसने एक महिला और कमरे में मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। अकेले मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे के भीतर सर्पदंश के 13 लोग ले आए गए। कुंडा में भी एक युवक को सांप ने डस लिया। अंतू थाना क्षेत्र के नरी गांव निवासी विजय प्रताप सिंह दिल्ली में रहकर निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी 50 वर्षीय पत्नी माधुरी सिंह दो बेटी और एक बेटे के साथ घर पर रहती थीं। शनिवार सुबह करीब छह बजे माधुरी अपने कमरे से बाहर निकलीं। दरवाजा खोलते ही सांप ने उनके दाहिने पैर में डस लिया। परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। देवर पवन सिंह की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

अंतू के ही महमदापुर निवासी प्रदीप कुमार यादव घर पर रहकर खेती करते हैं। उनके दो साल के इकलौते बेटे सिविन यादव को शुक्रवार रात करीब 10 बजे सांप ने डस लिया। इससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि रात में मां कृष्णा कुमारी घर में काम कर रही थीं। बेटा कमरे में खेल रहा था। इस बीच कमरे में छिपे सांप ने उसकी अंगुली में डस लिया। परिजन चिकित्सक के पास ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई थी। परिजन घर मे बने बिल की खुदाई किए तो सांप बाहर निकल आया। ग्रामीणों ने उसे मार डाला। पोस्टमॉर्टम के बाद शाम को गांव के बाहर शव दफन कर दिया गया।

जहरीले जन्तु के डसने से युवक अचेत

कुंडा, हथिगवां थाना क्षेत्र के रामापुर गांव निवासी रामबहादुर का 28 वर्षीय बेटा धीरज काम करने गया था। इसी दौरान उसे जहरीले जन्तु ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी ले आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें