Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsSix lakh items stolen police not taking action

छह लाख का सामान चोरी, कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस

Pratapgarh-kunda News - दिल्ली से आ रहे यात्री के जेवर व नकदी टेम्पो में चिलबिला से कोहड़ौर के बीच चोरी हो गए। हफ्तेभर से पीड़ित कोहड़ौर थाने व नगर कोतवाली के चक्कर काट रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 1 Nov 2020 10:41 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली से आ रहे यात्री के जेवर व नकदी टेम्पो में चिलबिला से कोहड़ौर के बीच चोरी हो गए। हफ्तेभर से पीड़ित कोहड़ौर थाने व नगर कोतवाली के चक्कर काट रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

कोहड़ौर थाना क्षेत्र के रामापुर बिजरा निवासी शेर बहादुर सिंह दिल्ली में रहता है। बेटी की शादी के लिए करीब साढ़े 5 लाख रुपये के जेवर व 80 हजार रुपये नकद लेकर 22 अक्तूबर को दिल्ली से प्रतापगढ़ बस अड्डे पर पहुंचा। वहां से ई-रिक्शा से राजापाल चौराहा गया। फिर एक टेम्पो बुककर वह कोहड़ौर जा रहा था। टेम्पो ड्राइवर ने चिलबिला में दो महिलाओं को बिठा लिया। मकूनपुर में दोनों महिलाएं उतर गईं। शेर बहादुर घर पहुंचा तो उसके बैग से जेवर व नकदी गायब थी। उसका कहना है कि तब से वह कोहड़ौर व नगर कोतवाली के चक्कर लगा रहा है लेकिन दोनों थानों की पुलिस मामला दूसरे थाना क्षेत्र का बता रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें