Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsShrine Demolished During Road Widening Priest Protests for Reconstruction

शनि मंदिर निर्माण को अनशन पर बैठे पुजारी

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में मवई बाईपास पर शनिदेव मंदिर को 15 अक्टूबर को तोड़ दिया गया। पुजारी हिमाकांत ने आरोप लगाया कि एनएचएआई के ठेकेदारों ने मंदिर को दूसरी जगह बनाने का वादा किया था, लेकिन बाद में मुकर गए। अब वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 8 Jan 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on

कुंडा। कुंडा के मवई बाईपास के पास स्थित शनिदेव मंदिर सड़क चौड़ीकरण के दौरान 15 अक्तूबर को तोड़ दिया गया। मंदिर के पुजारी चामुंडा योगी महंत उर्फ हिमाकांत का आरोप है कि एनएचएआई के ठेकेदारो ने मंदिर तोड़ते समय कहा था कि दूसरे स्थान पर बनवा देंगे, लेकिन सड़क बनाने के बाद वह अपनी बात से मुकर गए। कई बार उन्होंने एनएचएआई और एसडीएम को मामले को लेकर लिखित शिकायती पत्र दिया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे वह आठ जनवरी की सुबह तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय के पास में आमरण अनशन पर बैठे हैं। पुजारी हिमाकांत का कहना है कि जब तक मामले का निराकरण नहीं होगा वह अनशन पर बैठे रहेंगे। उन्होंने एसडीएम से तोड़े गए मंदिर का निर्माण एनएचएआई से कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें