स्कॉर्पियो सवार पर दुकान से रुपये निकालने, अगवा करने का आरोप
Pratapgarh-kunda News - रानीगंज कैथौला में दिलीप कुमार गुप्ता को उसके घर के पास दुकान पर बैठते समय स्कॉर्पियो में आए दो लोगों ने मारपीट कर दो हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद उसे अगवा कर दुकान में बंदकर पीटा गया और रंगदारी की...

रानीगंज कैथौला। लालगंज कोतवाली के रायपुर तियाई निवासी दिलीप कुमार गुप्ता की घर के पास ही दुकान है। शनिवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था। आरोप है कि सुबह करीब 11 बजे स्कॉर्पियो से आए इलाके के दो लोगों ने उससे मारपीट की। गल्ले में रखे दो हजार रुपये लूट लिया। उसे अपनी गाड़ी से अगवा कर लिया। रायपुर तियाईं के पास स्थित अपनी दुकान में ले गए और अंदर बंदकर पीटा। इसके बाद पांच दिन में दो लाख रुपये रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस दोनों पक्ष को कोतवाली ले गई तो पता चला कि दुकानदार ने आरोपी से पांच लाख रुपये कर्ज लिया था।
उसके बदले में चेक भी दिया था। इसी को लेकर उनके बीच विवाद हुआ है। कोतवाल नीरज यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।