डबल मर्डर में जफर सुपारी का शूटर अनीस गिरफ्तार

Pratapgarh-kunda News - दमन के डबल मर्डर में फरार चल रहे जफर सुपारी गिरोह के शूटर अनीस को नगर कोतवाली पुलिस व स्वॉट टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद...

हिन्दुस्तान टीम प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 19 Dec 2018 11:38 PM
share Share
Follow Us on

दमन के डबल मर्डर में फरार चल रहे जफर सुपारी गिरोह के शूटर अनीस को नगर कोतवाली पुलिस व स्वॉट टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद हुए। दमन पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। दमन से आई पुलिस की टीम व प्रयागराज एसटीएफ की टीम ने भी अनीस से पूछताछ की।

पुलिस के हत्थे चढ़े कोहंडौर के वाजिदपुर निवासी मो. अनीस को एसपी एस. आनंद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेश किया। एसपी का कहना था कि अनीस इंदौर से नासिक तक अवैध तरीके से सप्लाई होने वाली शराब की गाड़ी के आगे चलते हुए पुलिस व एआरटीओ की रेकी करता था। अम्बेडकर नगर के खान मुबारक का भाई जफर सुपारी मुम्बई में ठेके पर हत्या करने वाला गिरोह चलाता है। शराब के धंधे के दौरान अनीस का संबंध मुम्बई में जफर सुपारी से हो गया। पुलिस के मुताबिक शराब व्यवसायी प्रकाश पांडेय के कहने पर अनीस ने दमन में विशाल रेस्टोरेंट व बार के मालिक अजय पटेल की हत्या कराने के लिए जफर सुपारी गिरोह से शूटरों व गाड़ी का इंतजाम किया। 1 अप्रैल 2018 को रात करीब आठ बजे विशाल रेस्टोरेंट में आठ-दस बदमाशों ने घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की। उसमें अजय पटेल व उसके रिश्तेदार धीरेन्द्र की मौत हो गई। दमन पुलिस ने प्रतापगढ़ पुलिस से मदद मांगी तो पुलिस सक्रिय हो गई। मंगलवार शाम पुलिस टीम ने चिलबिला ओवरब्रिज के पास अनीस को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने गिरफ्तार करनेवाली टीम को 15 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।

वाहन चोरी से की थी अपराध की शुरुआत :

एसपी ने बताया कि कोहंडौर के वाजिदपुर निवासी अनीस ने वाहन चोरी से अपराध की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वह शराब के काले कारोबार से होते हुए जफर सुपारी गिरोह से जुड़कर हत्या में भी शामिल होने लगा। उस पर कोहंडौर थाने में 16 मुकदमे, बलरामपुर के उतरौला थाने में 2 मुकदमे अमेठी के पीपरपुर थाने में 1 मुकदमा व मुम्बई के नाभा थाने में 3 मुकदमे दर्ज हैं। अभी उसके और आपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस पता लगा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें