नानकशाही गुरुद्वारे में शबद कीर्तन के साथ झुकाए शीश
प्रतापगढ़ के नानकशाही गुरुद्वारे में चल रहे तीन दिवसीय गुरुमत कथा समागम का समापन शनिवार को शबद कीर्तन के साथ हुआ। सुबह नौ बजे से 10 बजे तक हुजूरी रागी विपिन प्रीत सिंह ने अपने जत्थे के साथ शबद कीर्तन...
प्रतापगढ़ के नानकशाही गुरुद्वारे में चल रहे तीन दिवसीय गुरुमत कथा समागम का समापन शनिवार को शबद कीर्तन के साथ हुआ। सुबह नौ बजे से 10 बजे तक हुजूरी रागी विपिन प्रीत सिंह ने अपने जत्थे के साथ शबद कीर्तन किया। इसके बाद अमृतसर के दरबार साहिब से आए ज्ञानी यशवंत सिंह ने गुरुवानी अमृतकथा की व्याख्या करते हुए निहाल किया। कथा सुनने के लिए सिख समाज की महिलाएं, बच्चे व युवा मौजूद रहे। अंत में अरदास व लंगर में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा सम्पन्न कराने में सुरेन्द्र सिंह, मंजीत सिंह गोविंद, करमजीत सिंह, पवनप्रीत सिंह, सतबीर सिंह, सुरजीत सिंह, जगजीत सिंह, परमजीत सिंह, इंदरजीत सिंह, जगमीत सिंह, महेन्द्रपाल सिंह आदि शामिल हुए। खबर-नीरज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।