Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsSeventh Accused Arrested in Truck Wheat Heist 50 000 Reward Issued

ट्रक चालक को बेहोश कर लूट का सातवां आरोपी गिरफ्तार

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में ट्रक चालक को बेहोश कर 500 बोरे गेहूं लूटने के मामले में सातवें आरोपी शमशाद को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। वह जेठवारा के डेरवा कुटिलिया का निवासी है और उस पर 50,000 रुपये का इनाम था। पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 12 Jan 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on

प्रतापगढ़, संवाददाता। ट्रक चालक को बेहोश कर सड़क किनारे फेंकने के बाद 500 बोरा गेहूं लूटने के सातवें आरोपी को एसटीएफ की कानपुर यूनिट के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था। जेठवारा के डेरवा कुटिलिया निवासी इमरान 25 जुलाई को कुंडा से ट्रक पर गेहूं लादकर हैदराबाद जा रहा था। बदमाशों ने ट्रक लूटकर उसे बेहोशी की हालत में दिलीपपुर इलाके में सड़क किनारे फेंक दिया था। मामले में छह लोगों को जेल भेजने के बाद फरार जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के मुनी का पुरवा निवासी शमशाद पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। दिलीपपुर एसओ शत्रुघ्न वर्मा के साथ कानपुर एसटीएफ के एसआई राहुल परमार की टीम ने दिलीपपुर के इटवा नहर से गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी में जेठवारा थाने की भी टीम शामिल रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें