विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
कुंडा में रायल हाइज पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। बच्चों के प्रोजेक्ट्स जैसे बोल्कानो वाटर साइकिल, प्लांट पार्ट्स और वाटर हार्वेस्टिंग ने अतिथियों को आकर्षित किया। जजेज ने प्रदर्शनी...
कुंडा, संवाददाता। रायल हाइज पब्लिक स्कूल कुंडा में बुधवार को प्रबंधक रंजीत जायसवाल के निर्देशन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसमें बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट से अतिथियों का मन मोह लिया। विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर जजेज टीम ने फैसला सुरक्षित रखा। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के बनाए गए प्रोजेक्ट में बोल्कानो वाटर साइकिल, प्लांट पार्ट्स, वाटर फिल्टर, विंडमिल सोलर सिस्टम, ट्रैफिक लाइट, डिस्ट्रीव्यूशन आफ इलेक्ट्रिीसिटी इन सिटीज, मिसाइल प्रोजेक्ट, स्मोक ग्रेनाइट, रेन हार्वेस्टिंग, पार्ट ऑफ फ्लावर बायोडायवर्सिटी, माइक्रोस्कोप, चंद्रयान, स्ट्रचरआफ प्लांट, वाटर हार्वेस्टिंग, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम, आरबीआई, एसिड रेन एंड वाटर साइकिल आदि रहे। जज की भूमिका में रहे धर्मेंद्र कुमार राही, दिलीप कुमार, विजय करण यादव ने प्रोजेक्टों का परिणाम सुरक्षित रखा। सह प्रबंधक सौरभ जायलवाल ने आभार जताया। इस मौके पर प्रबंधक रंजीत जायसवाल, प्रधानाचार्य डॉ. आमिर वसीम, समन्वयक सुधा जायसवाल, सागर, आशुतोष, जफर, शकील, संदीप पांडेय, संजीव यादव, हेमन्त मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।