पीएमश्री स्कूल सुखपालनगर से स्कूल चलो अभियान का आगाज
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ पीएमश्री विद्यालय सुखपालनगर से सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य और विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल ने किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बरेली में रैली की...
प्रतापगढ़, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल चलो अभियान रैली का आगाज मंगलवार को पीएमश्री विद्यालय सुखपालनगर से सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य और विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल ने फीता काट कर किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से रैली की शुरुआत बरेली में की गई जिसका लाइव प्रसारण अफसरों और बच्चों ने देखा। स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारम्भ करने के बाद सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य, विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल, डीएम शिव सहाय अवस्थी और बीएसए भूपेन्द्र सिंह ने स्पेस लैब का निरीक्षण कर जानकारी ली। डीएम ने कहा कि इसी तर्ज पर प्रत्येक विकास खंड में स्पेस लैब का निर्माण कराया जाए और बच्चों को भ्रमण कराया जाए। डीएम ने शिक्षकों से बच्चों को बेहतर शिक्षा देंने की अपील की। वर्तमान में अधिकतर स्कूल सुविधाओं से लैस हैं, यदि कहीं कोई असुविधा है तो उसे दुरुस्त करा लें जिससे नौनिहालों के पठन पाठन में किसी तरह की समस्या न आए। ग्राम प्रधान और बीडीसी से सामंजस्य बनाकर अधिक से अधिक दाखिला कराएं। बीएसए भूपेन्द्र सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।