सैलून संचालक को अगवाकर पोल से बांधकर पीटा, पांच गिरफ्तार
सांगीपुर में पांच लोगों ने एक सैलून संचालक फूलचंद शर्मा का अपहरण किया और उसे विद्युत पोल से बांधकर पीटा। वह जंगल में भागने में सफल रहा और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को...
सांगीपुर (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। रात को तीन बाइक से पहुंचे पांच लोगों ने सैलून संचालक को उसके घर से अगवा कर लिया। पोल से बांधकर उसकी पिटाई करने के बाद जंगल में ले गए। वहां से अंधेरे में मौका पाकर वह भाग निकला। पुलिस ने घटना में शामिल सभी पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उदयपुर के बरन का पुरवा मुस्तफाबाद निवासी 35 वर्षीय फूलचंद शर्मा इलाके के पटेल नगर चौराहे पर सैलून चलाता है। मंगलवार रात करीब 10 बजे तीन बाइक से पहुंचे पांच लोगों ने उसे अगवा कर लिया। आरोप है कि अपहरण करने वालों ने उसे विद्युत पोल से बांधकर पीटा। इसके बाद वे उसे मकदूमपुर जंगल में ले गए। वहां से वह मौका पाने के बाद जान बचाकर भाग निकला। थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी तो एसओ राधेबाबू आरोपितों की तलाश में जुट गए। उन्होंने बुधवार सुबह सभी पांच आरोपितों को इलाके के रॉकी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपित उदयपुर वल्दीराय का पुरवा के उमेश, नेता उर्फ जनक, रायबरेली सलवन इटैली के रोशनलाल, लालगंज मकदूमपुर के रामभवन वर्मा और पिंटू उर्फ राजेश वर्मा हैं। पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को जेल भेज दिया। एसओ राधेबाबू ने बताया कि आरोपित हत्या करने के इरादे से फूलचंद को अगवा किया गया था। वह डर से कांप रहा था। ऐसे में कारण को लेकर उससे पूछताछ नहीं हो सकी है। आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।