भदोही और सुल्तानपुर की टीमों ने जीते मैच
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में चल रहे सद्भावना कप अंडर-14 के दूसरे दिन, भदोही और अल हिदायत सुल्तानपुर की टीमों ने अपने-अपने मैच जीते। भदोही ने अमेठी को हराते हुए 159 रन बनाए, जबकि सुल्तानपुर ने स्पोर्ट्स को 148 रन...
प्रतापगढ़, संवाददाता। खेल स्टेडियम में चल रहे सद्भावना कप अंडर-14 मे दूसरे दिन शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम भदोही और अल हिदायत सुल्तानपुर की टीमों ने अपने मैच जीत लिए। पहला मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम भदोही और डीसीए अमेठी के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भदोही की टीम ने 20 ओवर में 159 रन बनाए। आर्यन यादव ने 43 और शिवम ने 48 रन का योगदान दिया। अमेठी की ओर से अभिषेक मौर्य ने 2 विकेट लिया। जवाब में अमेठी की टीम 39 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरा मैच स्पोर्ट्स और अल हिदायत सुल्तानपुर के बीच खेला गया। सुल्तानपुर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 148 रन बनाए। धीरू ने 49 और संतोष ने 26 रन बनाए। अफजल ने दो विकेट लिया। जवाब में स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम 15.2 ओवर में 129 रन पर ऑल आउट हो गई। अरबाज अली ने 21 और अफजल ने 34 रन बनाए। अमन मिश्र ने तीन और तेजस पांडेय ने दो विकेट लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।