Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsRural Bar Association Demands Repeal of Proposed Advocate Amendment Bill 2025

अधिवक्ताओं ने बैठक कर बजट का किया विरोध

Pratapgarh-kunda News - रविवार को लालगंज में रूरल बार एसोशिएसन की बैठक हुई, जिसमें अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 को निरस्त करने की मांग की। एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 23 Feb 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ताओं ने बैठक कर बजट का किया विरोध

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील परिसर में रविवार को रूरल बार एसोशिएसन कार्य समिति की बैठक हुई। बैठक में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने केंद्र के प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के मसौदे को स्थगित करने के बजाए इसे पूरी तरह से निरस्त करने की मांग उठाई। बैठक में एसोसिएशन के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार दोनों के बजट में अधिवक्ताओं को सुरक्षा, स्वास्थ्य की कोई गारंटी नहीं दी गई है। बजट में सरकार ने अधिवक्ताओं को आयकर के क्षेत्र में भी टैक्स से मुक्त रखने की पहल नहीं की। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव अनिल त्रिपाठी और संचालन सुमित त्रिपाठी ने की। इस मौके पर विपिन शुक्ल, शिवनारायण शुक्ल, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, रामकिंकर शुक्ल, उमाशंकर मिश्र, रमेश पांडेय, पारसनाथ सरोज, प्रभाकर पाल, आशीष तिवारी, रामअभिलाष आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें