रुकुमपाल बने एसओ, 30 एसआई इधर से उधर

जिले से ट्रांसफर हुए एसपी शचींद्र पटेल ने नवाबगंज में एसओ की तैनाती करने के साथ ही 30 उपनिरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 26 March 2021 06:20 PM
share Share

जिले से ट्रांसफर हुए एसपी शचींद्र पटेल ने नवाबगंज में एसओ की तैनाती करने के साथ ही 30 उपनिरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया है।

कार्यवाहक एसपी के रूप में तैनात शचींद्र पटेल का ट्रांसफर शासन ने गुरुवार रात कर दिया। उसी दिन उन्होंने जिले में एक थानेदार की तैनाती करने के साथ 30 उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया। हालांकि उनके ट्रांसफर की लिस्ट शुक्रवार को बाहर आई। उन्होंने पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर रुकुमपाल सिंह को नवाबगंज थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। इसके अलावा एसआई रमेश कुमार राय को अंतू से कंधई, यशकरन यादव को कोहंडौर से नवाबगंज, सालिकराम पाठक को फतनपुर से मानधाता, श्याम बिहारी सिंह को कंधई से कोहंडौर थाने भेजा है। भंगवा चुंगी चौकी प्रभारी इंद्रेश कुमार को दिलीपपुर चौकी प्रभारी बनाया है जबकि दिलीपपुर चौकी प्रभारी जयशंकर तिवारी को भंगवा चुंगी चौकी प्रभारी बनाया है। सिटी चौकी प्रभारी दिनेश सिंह को सकरदहा, कमौरा चौकी प्रभारी रमेश सिंह को सिटी, चिलबिला चौकी प्रभारी एहसानुल हक को लवाना नवाबगंज, नवाबगंज थाने के दीनदयाल को चिलबिला चौकी प्रभारी बनाया है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी वजीउल्ला खां को एसएसआई पट्टी, अंतू के एसआई हरीश तिवारी को जिला अस्पताल चौकी प्रभारी बनाया है। पृथ्वीगंज चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय को शनिदेव चौकी प्रभारी, शनिदेव से अमित द्विवेदी को पृथ्वीगंज चौकी प्रभारी बनाया है। इसके अलावा जेठवारा के एसआई सुनील मिश्र हथिगवां, एसएसआई नगर कोतवाली कमलेश कुमार पांडेय अंतू, पुलिस लाइन से राजीव कुमार व दुर्गेश कुमार बाघराय, बाघराय के अभिमान सिंह फतनपुर, धनंजय सिंह पुलिस लाइन भेजे गए हैं। सकरदहा चौकी प्रभारी अरविंद कुमार को सांगीपुर, उदयपुर के मुन्नीलाल को आसपुर देवसरा, कोहंडौर के गुलाबचंद यादव को रानीगंज, मनोज कुमार सिंह को मानधाता, पुलिस लाइन से वीरेंद्र त्रिपाठी को कोहंडौर, सांगीपुर के दूधनाथ यादव व जेठवारा के सुनील कुमार मिश्र को हथिगवां और कंधई के श्याम विहारी सिंह को कोहंडौर भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें