Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsRobber including licensee gun robbed in encounter arrested

मुठभेड़ में लूटी गई लाइसेंसी बंदूक समेत लुटेरा गिरफ्तार

Pratapgarh-kunda News - पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को पकड़ लिया। उसके पास लूटी गई डबल बैरल की दो लाइसेंसी बंदूक व कारतूस बरामद हुआ। उसके पांच साथी फरार हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 8 May 2021 03:50 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को पकड़ लिया। उसके पास लूटी गई डबल बैरल की दो लाइसेंसी बंदूक व कारतूस बरामद हुआ। उसके पांच साथी फरार हो गए। शुक्रवार रात हथिगवां थानाध्यक्ष दूधनाथ सिंह यादव व दरोगा राम अधार सिंह फोर्स के साथ गश्त पर थे। पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि खिदिरपुर नहर पुल के पास बाग में कुछ अपराधी हैं। इस पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी शुरू की। पुलिस देखते ही बदमाश फायर करते हुए भागे। पुलिस ने दौड़ाया तो मो. रसीद निवासी ऐलहवा थाना नवाबगंज प्रयागराज गड्ढे में गिर गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया, जबकि उसके साथी मो. इरफान उर्फ भुट्टू, मो. बसी निवासीगण निंदूरा ऐलहवा थाना नवाबगंज प्रयागराज, रहमतउल्ला उर्फ छोटे निवासी बरौंधा हथिगवां, मो. वाहिद निवासी जानबख्श का पुरवा नवाबगंज प्रयागराज, शाकिर निवासी परेवा नारायणपुर हथिगवां भाग निकले। पकड़े गए मो. रसीद के पास दो डबल बैरल बंदूक, 35 कारतूस व चार खोखे बरामद हुए। बरामद बंदूक व कारतूस मेसर्स सुशीला गन हाउस लालगोपालगंज प्रयागराज से 9 दिसम्बर 2020 को लूटी गई बताई जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पकड़े गए आरोपित को जेल भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें