सड़क, बिजली के लिए जाम, सड़क पर बैठे
सड़क, बिजली, शौचालय न होने से नाराज ग्रामीणों ने आवागमन ठप कर दिया। जेठवारा और लालगंज पुलिस के पहुंचने पर जाम समाप्त...
सड़क, बिजली, शौचालय न होने से नाराज ग्रामीणों ने आवागमन ठप कर दिया। जेठवारा और लालगंज पुलिस के पहुंचने पर जाम समाप्त हुआ।
जेठवारा क्षेत्र के पदनाथपुर के ग्रामीणों का कहना है कि बदहाल सड़क और ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली की समस्या लंबे समय से है। इसके अलावा गांव में शौचालय न होने से परेशानी होती है। प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस ओर से आंखें मूंदे हैं। इस पर नाराज ग्रामीणों ने सगरा सुंदरपुर-डेरवा मार्ग पर बुधवार को दोपहर में करीब डेढ़ बजे जाम लगा दिया। प्रदर्शन व जाम करने वालों में महिलाएं भी थीं। सभी सड़क पर ही धूप में बैठ गए। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। करीब एक घंटे बाद एसओ जेठवारा सियाराम और लालगंज प्रभारी मनोज तिवारी मौके पर पहुंचे। समस्याओं का निदान जल्द कराने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि तीन दिन में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो फिर जाम किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।