Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsRO Machine Failure Causes Water Crisis in Kunda Block

गर्मी में आरओ और हैंडपंप खराब, कैसे बुझे प्यास

Pratapgarh-kunda News - कुंडा ब्लॉक में आरओ मशीन पिछले वर्ष खराब हो गई थी, जिसकी मरम्मत नहीं हुई। हैंडपंप भी खराब है, जिससे लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोग मजबूरी में बोतलबंद पानी खरीदने को मजबूर हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 30 April 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी में आरओ और हैंडपंप खराब, कैसे बुझे प्यास

कुंडा, संवाददाता। ब्लॉक कर्मियों और वादकारियों, प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के पीने के पानी के लिए हजारों रुपये की लागत से परिसर में आरओ मशीन लगवाई गई। पिछले वर्ष ही आरओ मशीन खराब हो गई जब अभी तक बन सकी। ब्लॉक में लगा हैंडपंप भी खराब पड़ा है जिससे लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कुंडा ब्लॉक परिसर में ब्लॉक कर्मियों, ब्लॉक आने वाले वादकारियों, प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के पीने के ठंडे पानी के लिए हजारों रुपये की लागत से बड़ी आरओ मशीन लगाई थी। ब्लॉककर्मियों की माने तो आरओ मशीन पिछले वर्ष गर्मी शुरु होते ही खराब हो गई जो अब तक नहीं बनी है। इतना ही नहीं ब्लॉक परिसर में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप भी वर्षों से खराब पड़ा है उसकी भी मरम्मत कराना उचित नहीं समझा गया। जिससे ब्लॉक आने वाले लोगों को पीने के लिए परेशानी झेलती पड़ती है। मजबूरी में लोगों को दुकानों से बोतल बंद पानी खरीद कर पीना पड़ता है। हालांकि ब्लाक की ओर से वैकल्पिक रूप से मिट्टी के घड़े का ठंडा पानी पीने की व्यवस्था की गई है। उसी घड़े के पानी से ब्लॉक कर्मी अपनी प्यास बुझा रहे हैं।

इनका कहना है-

खराब पड़े आरओ मशीन की मरम्मत में लागत अधिक आने से उसकी मरम्मत नहीं कराई गई। नई मशीन खरीदने को ऑर्डर दिया गया है, एक दो दिन में लग जाएगी। हैंडपंप के बगल ही सबमर्सिबल पंप का बोर होने से उसकी उपयोगिता खत्म हो गई है।

-प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ कुंडा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें