Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsRescue Operation Cow Saved from 40-Foot Deep Dry Well in Pratapgarh
मवेशी 40 फीट गहरे कुंए में गिरा, निकाला गया
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के खजुरनी गांव में एक मवेशी खेतों में लड़ाई करते समय 40 फीट गहरे सूखे कुएं में गिर गया। बीडीसी सदस्य आदर्श दुबे की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मवेशी को बचाने का अभियान शुरू किया। तीन...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 18 Jan 2025 04:28 PM
प्रतापगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र के खजुरनी गांव में खेतों के बीच आपस में लड़ाई कर रहा एक मवेशी शनिवार सुबह 40 फीट गहरे सूखे कुंए में गिर गया। बीडीसी सदस्य आदर्श दुबे की सूचना पर पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेडकर्मी भी पहुंच गए। आसपास के सबमर्सिबल पंप चलाकर कुएं में पानी भरा गया तो मवेशी ऊपर आ गया। करीब तीन घंटे बाद उसे बाहर निकाल लिया गया। उसे निकालने में राहुल पांडेय, राम पांडेय, अनुज, तीर्थराज, कार्तिक पाल आदि का भी योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।