Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsReinvestigation Ordered Domestic Help s Body to be Exhumed for Second Postmortem in Antu

नौकर के शव का दोबारा होगा पोस्टमार्टम

Pratapgarh-kunda News - गुथाना क्षेत्र के रघईपुर में 17 अगस्त को मारे गए घरेलू नौकर के शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस गुरुवार को कब्र से शव

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 28 Aug 2024 07:50 PM
share Share
Follow Us on

अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रघईपुर में 17 अगस्त को मारे गए घरेलू नौकर के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस गुरुवार को कब्र से शव निकलवाएगी। अंतू के ही बहेलिया पुर निवासी कल्लू वर्मा का 30 वर्षीय बेटा रिंकू करीब के ही रघईपुर निवासी आलोक सिंह के घर का पुराना नौकर था। 17 अगस्त को आलोक ने उसकी पीट कर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने आलोक सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके दूसरे दिन उसे जेल भेज दिया था। सूत्रों के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने घटना के दिन से पहले ही मौत होने की का उल्लेख किया है। इसकी जानकारी पर परिजनों ने डॉक्टर पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से फिर से पोस्टमार्टम करने की मांग की थी। डीएम ने मृतक के शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने का आदेश दिया है। एसओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में घटना से कई दिन पहले की मौत का जिक्र है। डीएम के आदेश पर दोबारा पोस्टमार्टम कराने के लिए गुरुवार को शव कब्र से निकाला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें