रंजिश में मारपीट, पांच घायल
Pratapgarh-kunda News - रंजिशन दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें पांच लोग घायल हो गए। परिजन घायलों को सीएचसी लेकर गए।...
रंजिशन दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें पांच लोग घायल हो गए। परिजन घायलों को सीएचसी लेकर गए। पुलिस को नामजद तहरीर दी।
कुंडा के शीतलपुर रय्यापुर निवासी जियालाल और माता प्रसाद के बीच काफी दिनों से रंजिश चल रही है। शनिवार रात उसी मामले को लेकर दोनों में विवाद और मारपीट हो गई। एक पक्ष से राजेश कुमार (19) उसका भाई बृजेश कुमार (17), बहन रीता देवी (16) व दूसरे पक्ष से रानी (18) पुत्री माता प्रसाद, मनीषा (24) घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को मामले में नामजद तहरीर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।