12 घंटे रेलवे क्रॉसिंग बंद कर किया कामकाज
Pratapgarh-kunda News - रानीगंज दादूपुर रेलवे स्टेशन के पास क्रॉसिंग को दोहरीकरण कार्य के कारण लगभग 12 घंटे के लिए बंद किया गया। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करने को मजबूर...
रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लखनऊ-वाराणसी रेलवे ट्रैक पर रानीगंज दादूपुर रेलवे स्टेशन के पचरास गांव के समीप क्रॉसिंग पर लाइन दोहरीकरण के कामकाज की वजह से करीब 12 घंटे तक फाटक को बंद किया गया था। रेलवे की कामकाज करने वाली एजेंसी के मजदूरों ने शुक्रवार देरशाम से शनिवार सुबह आठ बजे तक कामकाज किया। रेलवे क्रॉसिंग बंद होने की वजह से रानीगंज बाजार से पट्टी तहसील की ओर जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रानीगंज पट्टी तहसील के आगमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जामताली, बीरापुर बाजार होते हुए फतनपुर को निकली सड़क से ही अधिकांश राहगीरों ने रात में सफर किया। बता दें कि रेलवे की ओर से गौरा रेलवे स्टेशन तक रेल दोहरीकरण का काम लगभग पूरा कराया गया है। रानीगंज के मां बाराही देवी धाम रेलवे स्टेशन से लेकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ रेलवे जंक्शन तक की रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कामकाज चल रहा है। शुक्रवार देर शाम रानीगंज के पचरास गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर दूसरे ट्रैक की पटरी लगाने के साथ इलेक्ट्रिक लाइन के पोल भी लगाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।