होटलों में छापेमारी, शराबियों को दौड़ाया
Pratapgarh-kunda News - नगर कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात शहर के सदरमोड़, बलीपुर, मीराड्टावन, दहिलामऊ व विकासड्टावन रोड पर शराब की दुकानों पर छोपमारी की। पुलिस ने लाठी लेकर नशेड़ियों को दौड़ाया। देर रात अलग-अलग जगह होटलों में...
हिन्दुस्तान टीम प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 12 Nov 2017 02:16 PM
नगर कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात शहर के सदरमोड़, बलीपुर, मीराड्टावन, दहिलामऊ व विकासड्टावन रोड पर शराब की दुकानों पर छोपमारी की। पुलिस ने लाठी लेकर नशेड़ियों को दौड़ाया। देर रात अलग-अलग जगह होटलों में ठहरे लोगों से भी पूछताछ की गई। पुलिस अफसरों ने बताया कि चुनाव को लेकर चौकसी बरती जा रही है। किसी भी हाल में आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।