शराब माफिया की तलाश में घर व राइस मिल में छापेमारी

अवैध शराब की बिक्री के मामले में कुंडा सर्किल की पुलिस ने फोर्स के साथ महेशगंज इलाके के पुरमई में आरोपित कारोबारी की तलाश में सोमवार शाम छापेमारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 22 March 2021 11:42 PM
share Share

अवैध शराब की बिक्री के मामले में कुंडा सर्किल की पुलिस ने फोर्स के साथ महेशगंज इलाके के पुरमई में आरोपित कारोबारी की तलाश में सोमवार शाम छापेमारी की। पुलिस व आबकारी टीम ने राइस मिल में छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला।

सोमवार शाम अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश चंद्र द्विवेदी ने पीएसी व आबकारी टीम संग महेशगंज थाना क्षेत्र के पुरमई सुल्तानपुर गांव में छापेमारी की। अवैध शराब बिक्री के मामले में फरार व्यवसायी एक करोबारी के घर पुलिस पहुंची तो हड़कंप मच गया। वह घर पर नहीं मिला। एएसपी को परिजनों ने बताया कि वह कहीं गया है। यहां से पुलिस टीम आजाद नगर स्थित राइस मिल पर छापेमारी करने पहुंची। हालांकि राइस मिल पर भी पुलिस को कुछ नहीं मिला। शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए सर्किल के सभी थानों में शाम को ही पीएसी के साथ पुलिस फोर्स पहुंच गई थी। रात में भी किसी बड़ी कार्रवाई की आशंका बनी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें