Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsProtests by Lawyers in Pratapgarh Against ACGM Court Operations

आउटलाइन कोर्ट के विरोध नारेबाजी कर न्यायिक कार्य से बनाई दूरी

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के लालगंज आउटलाइन कोर्ट में एसीजीएम अदालत के संचालन के खिलाफ अधिवक्ताओं ने आंदोलन किया। सोमवार को अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की और न्यायिक कार्य से दूरी बनाई। प्रमुख अधिवक्ताओं ने बैठक कर अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 24 Feb 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
आउटलाइन कोर्ट के विरोध नारेबाजी कर न्यायिक कार्य से बनाई दूरी

प्रतापगढ़, संवाददाता। लालगंज आउटलाइन कोर्ट में एसीजीएम अदालत का संचालन होने से मुख्यालय के तीन प्रमुख अधिवक्ता संगठन आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को नारेबाजी करने के बाद अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से दूरी बनाई। सोमवार को कचहरी स्थित जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के कार्यालय पर अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, महामंत्री विवेक त्रिपाठी ने बैठक की। लालगंज आउटलाइन कोर्ट में एसीजीएम की अदालत का संचालन शुरू होने से मुख्यालय के अधिवक्ताओं की आवाज बुलंद कर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। इस दौरान जिलाबार के अध्यक्ष बृजेश सिंह, महामंत्री राजेश्वर सिंह, वकील परिषद के अध्यक्ष आनंद पांडेय, वकील परिषद के मंत्री विजयनाथ पांडेय, जूनियर के बाद के उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, हरीश शुक्ला, मुकेश ओझा, अजीत ओझा, संजय कनौजिया, हंसराज दुबे, कमलेश गौतम, दीपक मिश्र आदि मौजूद रहे। संगठन की ओर से प्रशासनिक अफसरा को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें