Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाProtest by Anganwadi Workers in Pratapgarh Against Educator Appointments

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रतापगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने एजुकेटर नियुक्तियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा, 2000 रुपए मानदेय और ईसीसीई प्रशिक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 25 Oct 2024 07:49 PM
share Share

प्रतापगढ़, संवाददाता। विकास भवन के पीछे शुक्रवार को जुटी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने शासन ने केंद्रों पर एजुकेटर नियुक्त करने के शासनादेश के विरोध में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भेजा।

प्रदेश संगठन मंत्री रेखा शुक्ला और जिला अध्यक्ष माधुरी सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रही कार्यकत्रियों ने 10 सूत्रीय मांग पत्र में विभिन्न समस्याओं के निदान की मांग की है जिसमें कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, प्रति माह मानदेय दो हजार रुपए देने, एजुकेटर वाहृय भर्ती के स्थान पर ईसीसीई प्रशिक्षण प्राप्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की अनुभव के आधार पर नियुक्ति देने की मांग प्रमुखता से शामिल की गई है। प्रदर्शन में सुषमा, सुधा, प्रकाशवति, किरन सिंह, ललिता, पूजा पाल, कांति पाल आदि शामिल रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें