आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया विरोध प्रदर्शन
प्रतापगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने एजुकेटर नियुक्तियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा, 2000 रुपए मानदेय और ईसीसीई प्रशिक्षण...
प्रतापगढ़, संवाददाता। विकास भवन के पीछे शुक्रवार को जुटी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने शासन ने केंद्रों पर एजुकेटर नियुक्त करने के शासनादेश के विरोध में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भेजा।
प्रदेश संगठन मंत्री रेखा शुक्ला और जिला अध्यक्ष माधुरी सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रही कार्यकत्रियों ने 10 सूत्रीय मांग पत्र में विभिन्न समस्याओं के निदान की मांग की है जिसमें कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, प्रति माह मानदेय दो हजार रुपए देने, एजुकेटर वाहृय भर्ती के स्थान पर ईसीसीई प्रशिक्षण प्राप्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की अनुभव के आधार पर नियुक्ति देने की मांग प्रमुखता से शामिल की गई है। प्रदर्शन में सुषमा, सुधा, प्रकाशवति, किरन सिंह, ललिता, पूजा पाल, कांति पाल आदि शामिल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।