हृदयाघात से प्रधानाचार्य का निधन, शोक
Pratapgarh-kunda News - मानिकपुर के मनोहरगंज गांव के निवासी और आदर्श विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य रामपाल मौर्य का निधन हो गया। वह कई दिनों से अस्वस्थ थे और बुधवार रात अचानक सीने में दर्द के कारण उनकी सांस थम...
मानिकपुर। रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र के मनोहरगंज गांव निवासी 56 वर्षीय रामपाल मौर्य चंद्रगुप्त मौर्य आदर्श विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल ज्वालादेवी मानिकपुर में प्रधानाचार्य पद पर सेवारत रहे। वह कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। बुधवार रात करीब एक बजे अचानक सीने में दर्द हुआ। जब तक परिजन अस्पताल ले जाते उनकी सांस थम गई। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृ गांव मनोहरगंज जगतपुर में किया गया। विद्यालय के प्रबंधक रामेश्वर सिंह के साथ शिक्षक त्रिभुवननाथ मौर्य, मैकूलाल मौर्य, रामदास मौर्य, ज्ञानेन्द्र कुमार मौर्य, राजकुमार विश्वकर्मा, काशफी हक, मो.तसलीम आदि उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।