भरत मिलाप के लिए सीओ और व्यापारियों ने की बैठक
रानीगंज में भरत मिलाप की तैयारी, सुरक्षा और रूट डायवर्जन पर सीओ और भरत मिलाप कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सभी दलों ने मिलकर सकुशल आयोजन का संकल्प लिया। सीओ ने नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस...
रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भरत मिलाप की तैयारी, सुरक्षा और रूट डायवर्जन आदि को लेकर शनिवार को सीओ रानीगंज और भरत मिलाप कमेटी के बीच बैठक हुई। जिसमें भरत मिलाप सकुशल कराने को सभी ने संकल्प जताया। सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी की अध्यक्षता व भरत मिलाप मेला अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में भरत मिलाप दलों के लोगों के बीच शनिवार को तहसील में बैठक हुई। राम दल, भरत दल, हनुमान दल, चिरंजीवीर बाबा दल के समस्त सहयोगियों आदि को संबोधित करते हुए सीओ ने कहा कि सभी झांकी के डीजे संचालक नियम का अनुपालन करेंगे। हर झांकी के साथ चार सिपाही और एक सब इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे। रूट डायवर्जन के तहत पांच बजे से बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाएगा। वाराणसी की तरफ से आने वाले बड़े वाहन गाजी के बाग से होकर सुल्तानपुर होते हुए निकल जाएंगे। प्रतापगढ़ की तरफ से बड़े वाहन भुपियामऊ से प्रयागराज होकर निकलेंगे। छोटे वाहनों को पावर हाउस से दुर्गागंज होते हुए और पट्टी की तरफ से आने वाले बड़े वाहन जामताली से फतेहपुर निकलेंगे। सुरक्षा के लिए फतनपुर, दिलीपपुर व रानीगंज पुलिस के साथ एक प्लाटून पीएसी, 150 महिला व पुरुष कांस्टेबल तैनात रहेंगे। बैठक में बद्री प्रसाद गुप्ता, विक्रम सिंह, राजेंद्र प्रसाद चौरसिया, रामचंद्र गुप्ता, विजय विश्वकर्मा, राममूर्ति प्रजापति, शिव शंकर चौरसिया, सुशील गुप्ता, गंगोत्री गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।