100 मीटर दौड़ में तस्लीम और साधना अव्वल
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में पीआरडी के 75वें स्थापना दिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 100 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ। पुरुष वर्ग में तस्लीम और महिला वर्ग में साधना ने पहला स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि सीडीओ डॉ. दिव्या...
प्रतापगढ़, संवाददाता। पीआरडी के 75वें स्थापना दिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 100 मीटर लंबी दौड़ में पुरुष वर्ग से तस्लीम और महिला वर्ग से साधना ने सबसे तेज दौड़ लगाकर पहला स्थान हासिल किया। अंत में खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने पुरस्कृत किया। पीआरडी विभाग का स्थापना दिवस स्पोर्ट्स स्टेडियम में मनाया गया। शुरुआत मुख्य अतिथि सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने परेड की सलामी लेकर की। परेड में सभी विकास खंडों से चयनित किए गए 60 पुरुष और 28 महिला पीआरडी शामिल रहीं। इसमें तीन पुरुष और एक महिला प्लाटून ने हिस्सा लिया। टोली नंबर एक का संचालन रवींद्र कुमार शुक्ल, द्वितीय टोली का संचालन अनिल कुमार यादव और तीसरी टोली का संचालन धीरज विश्वकर्मा ने किया। महिला टोली की संचालक जमीला बानो रहीं। खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, लंबी कूद और रस्साकसी का आयोजन किया गया। परेड में शामिल प्रत्येक जवान को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। परेड का संचालन दयाशंकर पाठक ने किया। समारोह में प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी सुमित सिंह, अविनाश कुमार मल्ल, अनुराधा, प्रतिभा रावत, राधेश्याम तिवारी, रमाशंकर, अशोक प्रजापति आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।