Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPrayagraj Kumbh Mela NHAI Enhances Access with Road Expansion and Signage

चौड़ीकरण संग लगाए जा रहे जगह-जगह संकेतक

Pratapgarh-kunda News - प्रयागराज में महाकुम्भ के लिए श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए एनएचएआई सड़क चौड़ीकरण और संगम का रास्ता बताने वाले बोर्ड लगा रहा है। यह कार्य तेजी से किया जा रहा है ताकि श्रद्धालु बिना किसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 9 Jan 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on

कुंडा, संवाददाता। प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए एनएचएआई सड़क चौड़ीकरण करने के साथ ही संगम का रास्ता और दूरी बताने वाला बोर्ड भी लगवा रहा है। श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए जगह जगह मार्ग संकेतक लगाए जा रहे हैं, जिससे किसी को भटकना न पड़े। प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण का कार्य काफी दिनों से चल रहा है। महाकुम्भ मेले के आयोजन में सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री सख्त हुए तो एनएचएआई के ठेकेदार रातों दिन काम करके निर्माण कार्य पूरा करने में लग गए हैं। श्रद्धालुओं को संगम तक सुगमता से पहुंचाने के लिए न केवल सड़क का चौड़ीकरण कर रहे हैं बल्कि उनको संगम का रास्ता और दूरी बताने वाले भारी भरकम बोर्ड भी लगा रहे हैं। चौड़ीकरण की सड़क पर लगाए जा रहे बोर्ड में न केवल प्रयागराज, संगम का रास्ता और दूरी इंगित की गई है बल्कि कृपालु धाम मनगढ़ को जाने वाले रास्ते और दूरी को भी इंगित किया गया है। प्रशासन का मानना है कि महाकुम्भ मेले में संगम स्नान को जाने वाले काफी श्रद्धालु कृपालु धाम मनगढ़ भी दर्शन करने जा सकते हैं। जिसको लेकर भी प्रशासनिक व्यवस्थाएं तेजी से की जा रही हैं। बोर्ड के साथ ही जगह जगह मार्ग संकेतक भी लगाए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें