Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPrayagraj-Ayodhya Highway Decorated for Kumbh Mela with LED Flags and Cleanliness Drive

रामवनगमन पथ पर तिरंगा रोशनी से श्रद्धालुओं का होगा अभिवादन

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग के चार प्रमुख चौराहों को नगर पालिका ने सजाया है। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तिरंगा एलईडी और आकर्षक सजावट की गई है। 24 कर्मचारी शहर की सफाई में लगे हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 13 Jan 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on

प्रतापगढ़, संवाददाता। प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग के चार प्रमुख चौराहे की सजावट नगर पालिका ने पूरी कर दी गई है। रात के अंधेरे में तिरंगा रोशनी से महाकुम्भ मेला क्षेत्र की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं का अभिवादन करने की तैयारी पूरी हो गई है। प्रयागराज मेला क्षेत्र की ओर शहर से गुजरे प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग से अयोध्या, सुलतानपुर, गोडा, आंबेडकरनगर, बस्ती, सीतापुर सहित अन्य जनपदों से श्रद्धालु रवाना हो रहे हैं। श्रद्धालुओं के अभिवादन की व्यवस्था में नगर पालिका ने राजमार्ग पर भंगवाचुंगी, चौक, सदरबाजार, चिलबिला, कपूर चौराहे के आसपास आर्कषक सजावट कराई है। हाईवे के सभी चौराहे पर भंगवा रंग की पेटिंग कराने के बाद फूल का गमला रखा गया है। चौराहे पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई कराने के साथ ही यातायात नियम का पालन करने, महाकुम्भ की विशेषता बताने के लिये होर्डिंग लगाई गई है। रात के अंधेरे में महाकुम्भ क्षेत्र की ओर जा रहे श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए सभी चौराहे पर तिरंगा एलईडी लगाई गई है। रात के अंधेरे में हाईवे की सजावट आर्कषण का केंद्र बन रही है।

24 कर्मचारी हटा रहे कूड़ा

शहर की ओर से गुजरे रामवनगमन पथ पर 11 किलोमीटर तक बेहतर सफाई के लिये कूड़ा ट्रॉली के साथ नगर पालिका ने तीन शिफ्ट में कुल 24 कर्मचारियों की तैनाती की है। राजमार्ग पर कूड़ा फेंकने पर दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। राजमार्ग पर कूड़ा मिलने पर 500 रुपये का नकद जुर्माना तत्काल जमा कराने का प्रावधान तय है।

अब हाईवे से गुजरते समय वाहनों को नहीं लगेगा झटका

एनएचआई व लोक निर्माण विभाग के प्रयास से राजमार्ग को 11 किलोमीटर तक लगभग लकदक कर दिया गया है। रात में हाईवे पर ट्रैफिक कम देख ठेकेदार की ओर से पांच रोलर, प्रेशर मशीन की मदद से शहर क्षेत्र में राजमार्ग पर नई पैचिंग का काम लगभग पूरा कर दिया गया है। मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुम्भ मेले में संगम में स्नान करने व मेला क्षेत्र की ओर कल्पवास करने जा रहे श्रद्धालुओं को राजमार्ग से गुजरते समय अब झटका नहीं लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें