मानदेय बढ़ाने, कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग
प्रतापगढ़ के ग्राम प्रहरी चौकीदार संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने मानदेय बढ़ाने और राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग की है। चौकीदारों का कहना है कि उन्हें केवल 2500 रुपये...
प्रतापगढ़, संवाददाता। ग्राम प्रहरी चौकीदार संघ ने मानदेय बढ़ाने, राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सोमवार को जिलाधिकारी कायार्लय में प्रशसनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में चौकीदारों ने कहा कि वे निरंतर गांव की रखवाली करते हुए आपराधिक गतिविधियों की सूचना दे रहे हैं। उन्हें अल्प मानदेय 2500 रुपये मिल रहा है। वे महंगाई की मार झेल रहे हैं। सरकार बनने से पहले मुख्यमंत्री ने चौकीदारों को लखनऊ बुलाकर मानदेय बढ़ाने के साथ ही राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने का आश्वासन दिया था। चौकीदारों ने ज्ञापन में मानदेय, राज्य कर्मचारी का दर्जा और वर्दी दिए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।