माध्यमिक शिक्षा परिषद के मानक के अनुसार ही बनाए जाएं परीक्षा केंद्र : डीएम
प्रतापगढ़ में, माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों का निर्माण किया जाएगा। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे होंगे जिनकी रिकॉर्डिंग क्षमता 30 दिन की होगी। इस बार...
प्रतापगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से निर्धारित मानक को ध्यान में रखकर उसका अनुपालन करते हुए ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्र बनाए जाएं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर की रिकॉर्डिंग क्षमता न्यूनतम 30 दिन की हो, जिससे निरीक्षण के दौरान अवलोकन किया जा सके। यह निर्देश बुधवार को कैंप कार्यालय पर बोर्ड परीक्षा के प्रस्तावित केंद्रों के पुरीक्षण और अनुमोदन सम्बंधी बैठक में डीएम संजीव रंजन ने सम्बंधित अफसरों को दिए। बैठक की शुरुआत में डीआईओएस ओमकार राणा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2025 में माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से ऑनलाइन प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की संख्या 179 है। इसके सापेक्ष केंद्र बनाने सम्बंधी 163 आपत्तियां, दूरी परिवर्तन सम्बंधी 135 आपत्तियां, क्षमता से अधिक आवंटन सम्बंधी 26 आपत्तियां, केंद्र निरस्त करने सम्बंधी 14 आपत्तियां व केंद्र बनाने सम्बंधी वीआईपी आपत्तियां 58 हैं। बोर्ड परीक्षा में इस बार 107698 परीक्षार्थी शामिल होंगे। डीएम संजीव रंजन ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। परीक्षा केंद्र छात्र-छात्राओं के सुविधा के मद्देनजर 12 किमी की परिधि में ही रखे जाएं। ऐसे स्कूलों को परीक्षा केंद्र न बनाया जाए जिनमें छात्रों की संख्या 80 हो। बैठक में सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा, एडीएम त्रिभुअन विश्वकर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।