Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPratapgarh Administration Prepares for Wheat Purchase with 67 Procurement Centers

एक मार्च से 67 केंद्रों पर खरीदा जाएगा गेहूं

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ जिले में किसानों से धान खरीदने के बाद अब प्रशासन ने गेहूं खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए 67 क्रय केंद्र चिन्हित किए गए हैं। 1 मार्च से ये केंद्र सक्रिय होंगे। किसानों को सहूलियत...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 22 Feb 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
एक मार्च से 67 केंद्रों पर खरीदा जाएगा गेहूं

प्रतापगढ़, संवाददाता। जिले के किसानों का धान खरीदने के बाद अब प्रशासन ने गेहूं खरीदने की तैयारी तेज कर दी है। किसानों का गेहूं खरीदने के लिए जिले के अलग-अलग इलाकों में 67 क्रय केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इसके लिए क्रय केंद्र प्रभारी नामित कर जियो टैगिंग करा दी गई है। एक मार्च से चिन्हित किए गए क्रय केंद्र सक्रिय कर दिए जाएंगे।

शासन की ओर से 28 फरवरी तक किसानों से धान खरीदने की तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन इस बार किसानों से जनवरी के आखिरी सप्ताह तक अपने नजदीकी क्रय केंद्र पहुंचकर धान की तौल करा दी। नतीजा निर्धारित तिथि से पहले ही क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसर गया। फिलहाल विपणन विभाग ने खरीदे गए धान से तैयार किया गया चावल गोदाम में जमा करा दिया। अब किसानों का गेहूं खरीदने की तैयारी चल रही है। विपणन विभाग की ओर से किसानों का गेहूं खरीदने के लिए पहले चरण में 67 क्रय केंद्र चिन्हित कर केंद्र प्रभारी नामित कर दिया गया है। नामित क्रय केंद्र प्रभारियों को केंद्र पर किसानों की सहूलियत के इंतजाम कराने और पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें