Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPramod Tiwari Honors Newly Elected Advocates at Congress Camp Office

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को किया सम्मानित

Pratapgarh-kunda News - लालगंज में कांग्रेस कैंप कार्यालय पर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने संयुक्त अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को वकालत के मिशन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 10 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को किया सम्मानित

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय पर राज्यसभा सदस्य और विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने शनिवार को संयुक्त अधिवक्ता संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि अधिवक्ताओं को बार एसोशिएसन की गरिमा के उत्तरोतर वृद्धि के लिए वकालत के मिशन को सदैव मजबूत बनाए रखना चाहिए। लालगंज में एडीजे और एसीजेएम कोर्ट के शुरू होने के बाद अब अधिवक्ताओं को ज्ञानार्जन के लिए भी अपना ध्यान केन्द्रित रखना है। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अम्बुज कुमार पांडेय सहित कार्यकारिणी के सदस्यों का माल्यार्पण कर जीत की शुभकामनाएं दी।

इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि सीमापार की किसी भी नापाक हरकत का भारतीय सेना मुंहतोड़ जबाब देने में सक्षम है। कांग्रेस आतंकवाद को मिट्टी में मिलाने के लिए सरकार और सेना के हर निर्णय के साथ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें