Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPower Transformer Capacity Upgrade in Pratapgarh 23 Crore Budget to Resolve Low Voltage Issues

अधिक भार वाले 25 उपकेंद्रों की होगी क्षमता वृद्धि

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में चार डिवीजन क्षेत्र के 25 उपकेंद्र पर 23 करोड़ के बजट से पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का काम अप्रैल के अंत तक पूरा होगा। गर्मियों में लो वोल्टेज और फीडर ट्रिप की समस्या से राहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 2 April 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
 अधिक भार वाले 25 उपकेंद्रों की होगी क्षमता वृद्धि

प्रतापगढ़, संवाददाता। बीते 10 माह से जनपद के चार डिवीजन क्षेत्र के 25 उपकेंद्र पर लगभग 23 करोड़ के बजट से पॉवर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि का कामकाज अप्रैल के अंतिम सप्ताह में पूरा हो जाएगा। अधिक आबादी वाले ऐसे सभी उपकेंद्र पर गर्मी के दिनों में लो वोल्टेज, फीडर ट्रिप करने की समस्या से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए अपग्रेड कराया गया। वाराणसी ट्रांसमिशन की निविदा पर समय से कामकाज को पूरा करने का जिम्मा कुल नौ एजेंसी को मिला है। बीते 10 माह से जनपद में सदर डिवीजन में दहिलामऊ उपकेंद्र के पावर ट्रांसफॉर्मर को 10 से 20 एमवीए, भुपियामऊ ग्रामीण उपकेंद्र को पांच से 10 एमवीए, अंतू उपकेंद्र, नरहरपुर, हरपुर बरदैत, ढकवा, गड़वारा, रानीगंज डिवीजन के नगर उपकेंद्र, देल्हूपुर, बलिकरनगंज, लालगंज डिवीजन में धारूपुर, रानीगंज अजगरा, भटनी उपकेंद्र, सांगीपुर , राजापुर उपकेंद्र , कुंडा डिवीजन में ग्रामीण उपकेंद्र, बिहार उपकेंद्र, कटरा गुलाब सिंह, सराय भीमसेन उपकेंद्र को पांच से 10 एमवीए की क्षमता के ट्रांसफॉर्मर को लगाने के बाद इनकमिंग पैनल बदला गया है। लगभग 20 उपकेंद्र पर पॉवर ट्रांसफार्मर नया लगने के बाद लो वोल्टेज व फीडर ट्रिप करने की समस्या दूर हो गई है।

अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक बचे हुए पांच और उपकेंद्र के पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर इनकमिंग पैनल बदलने का काम पूरा करना आवश्यक है। दो वर्ष पुराने प्रस्ताव को वाराणसी ट्रांसमिशन की ओर से शासन से मांग की गई थी। राज्य सरकार ने ट्रांसमिशन को बजट की मंजूरी देकर 2025 के अप्रैल माह तक निकाय एवं अंचल के सभी उपकेंद्र को अपग्रेड करने की शर्त रखी थी। हालांकि ट्रांसमिशन की ओर कामकाज को पूरा कराने के लिए 23 करोड़ के करीब बजट आवंटित किया गया है।

तीन वर्ष तक खराबी आने पर बदला जाएगा ट्रांसफॉर्मर

जनपद के सभी अपग्रेड हुए उपकेंद्र के पावर ट्रांसफॉर्मर में तीन साल कोई खराबी आने पर इसकी आपूर्ति करने वाली एजेंसी नया ट्रांसफॉर्मर अपने वाहन व कर्मचारियों की मदद से लगाएगी। पांच वर्ष तक एजेंसी को ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत व उपकरण बदलने का शर्त पर टेंडर दिया गया है। दहिलामऊ व सरायभीमसेन उपकेंद्र पर लगने के कुछ दिनों बाद पावर में खराबी आने पर नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था।

इनका कहना है

जनपद के अधिक भार वाले 25 विद्युत उपकेंद्र के पॉवर ट्रांसफॉर्मर की क्षमतावृद्धि इस माह के अंतिम सप्ताह तक पूरी हो जाएगी। ऐसे सभी उपकेंद्र पर कई उपकरण बदलने के बाद बिजली संकट नहीं होगा। यह सभी कामकाज वाराणसी व प्रयागराज निर्माण इकाई के संयुक्त प्रयास से पूरा हो रहा है।

-सतपाल, अधीक्षण अभियंता पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें