Power Crisis in Pratapgarh Multiple Outages Due to Equipment Failures बाबागंज उपकेंद्र के इनकमिंग फीडर का रिले जला, तीन घंटे गुल रही बिजली , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPower Crisis in Pratapgarh Multiple Outages Due to Equipment Failures

बाबागंज उपकेंद्र के इनकमिंग फीडर का रिले जला, तीन घंटे गुल रही बिजली

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में गर्मी के दौरान बिजली संकट से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाबागंज उपकेंद्र पर इनकमिंग फीडर का रिले जलने से तीन घंटे और स्टेशन रोड के पास एचटी केबल जलने से दो घंटे बिजली गुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 16 May 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
बाबागंज उपकेंद्र के इनकमिंग फीडर का रिले जला, तीन घंटे गुल रही बिजली

प्रतापगढ़, संवाददाता। गर्मी के समय बिजली संकट से उपभोक्ताओं की परेशानी कम नहीं हो रही है। शुक्रवार को बाबागंज उपकेंद्र पर इनकमिंग फीडर का रिले जलने से करीब तीन घंटे तक बिजली संकट से परेशानी हुई। स्टेशन रोड के पास चार मोहल्ले को आपूर्ति देने वाली 11 हजार लाइन की एचटी केबल जलने से करीब दो घंटे बिजली गुल रही। गुरुवार की रात अज्ञात वाहन की ट्रॉली में फंसकर एलटी लाइन का केबल टूटने से दहिलामऊ के दो मोहल्ले में दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित हुई। शहर के बाबागंज विद्युत उपकेंद्र पर शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे इनकमिंग फीडर का रिले जल गया।

मामले की जानकारी पर जेई ओपी गुप्ता ने कर्मचारियों की मदद से रिले को बदलवाया। करीब डेढ़ बजे तक उपकेंद्र के सभी फीडर की बिजली आपूर्ति बहाल कराई गई। बिजली गुल रहने से चौक, बाबागंज, तहसील वार्ड, पंजाबी मार्केट, पाइक रोड, जेल रोड, आंशिक सहोदरपुर सहित दस मोहल्ले के उपभोक्ताओं को परेशानी हुई। इसी समय पर स्टेशन रोड के पास रेलवे कालोनी, सहोदरपुर, आंशिक भंगवाचुंगी, एमडीपीपीजी रोड की ओर बिजली आपूर्ति प्रदान करने को लगाई गई 11 हजार की एचटी केबल जल गई। मरम्मत के बाद करीब दो घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल होने पर उपभोक्ताओं को राहत हुई। जेई ओपी गुप्ता ने बताया कि इनकंमिंग फीडर का रिले जलने से आपूर्ति बाधित हुई थी। स्टेशन रोड के पास एचटी केबल ब्लास्ट करने से कुछ मोहल्ले की आपूर्ति ठप हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।