पुलिसकर्मियों ने किया दंगा नियंत्रण का अभ्यास

पट्टी व आसपुर देवसरा थाने में एसपी के निर्देश पर पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास कराया गया। बताया गया कि दंगा करने वाले लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 13 March 2021 04:33 AM
share Share

पट्टी व आसपुर देवसरा थाने में एसपी के निर्देश पर पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास कराया गया। बताया गया कि दंगा करने वाले लोगों को किस तरह तितरबितर कर नियंत्रित किया जा सकता है।

पट्टी थाना परिसर में शुक्रवार को कानून व्यवस्था बिगड़ने या दंगा होने की स्थिति में उस पर नियंत्रण करने के लिए पुलिसकर्मियों ने अभ्यास किया। थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह की मौजूदगी में कस्बे में दंगा नियंत्रण योजना का रिहर्सल किया गया। इस दौरान जगह-जगह रुककर पुलिस फोर्स को दंगा नियंत्रण उपकरण जैसे शील्ड, बॉडी प्रोटेक्टर आदि से सुरक्षा करने के संबंध में जानकारी दी गई। पुलिस बल के पास मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरण जैसे डंडा, हेलमेट, बाडी प्रोटेक्टर व शील्ड का आकलन किया गया। इसी तरह आसपुर देवसरा में एसओ अमरनाथ राय की देखरेख में दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास कराया गया। पुलिसकर्मियों को बताया गया कि टियर गन से किस तरह फायर किया जाए, जिससे भीड़ को खदेड़ा जा सके। कल पुर्जो को खोलने, जोड़ने व रखरखाव का प्रशिक्षण भी दिया गया। बलवा ड्रिल, एंटी राइट गन का डेमोस्ट्रेशन कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें