Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPolice Seizes Assets of Former Kunda Chairman Gulshan Yadav Over Gangster Charges

सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष का एक करोड़ का मकान कुर्क

Pratapgarh-kunda News - कुंडा (प्रतापगढ़) के पूर्व चेयरमैन गुलशन यादव की पत्नी के नाम के एक करोड़ रुपये के मकान को पुलिस ने कुर्क कर दिया है। उनके तीन बैंक खातों को भी सीज कर दिया गया है। डीएम ने गैंगस्टर के आरोपों के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 4 May 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष का एक करोड़ का मकान कुर्क

कुंडा (प्रतापगढ़), संवाददाता। नगर पंचायत कुंडा के पूर्व चेयरमैन, वर्तमान में सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव की पत्नी के मालिकाना हक वाले करीब एक करोड़ के मकान को पुलिस, प्रशासन ने मुनादी कराकर कुर्क कर दिया। इससे पहले गुलशन यादव के तीन बैंक खातों को भी सीज किया। उससे लेनदेन ठप है। पुलिस अब प्रयागराज और लखनऊ स्थित संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी में है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के मऊदारा गांव निवासी कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया के खिलाफ सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले गुलशन यादव पूर्व चेयरमैन हैं। मौजूदा समय में वह समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हैं।

गुलशन यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में गैंगस्टर लगने के कारण जिला मजिस्ट्रेट ने अपराध करके बनाई गई सात करोड़ 15 हजार रुपये की संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है। मामले के विवेचक संग्रामगढ़ एसओ सत्येन्द्र भदौरिया, कुंडा कोतवाल सत्येन्द्र सिंह रविवार को पुलिस टीम, नायब तहसीलदार अजय कुमार सिंह, राजस्व टीम के साथ कुंडा नगर में हाईवे स्थित मकान पर पहुंचे। राजस्व विभाग ने मकान की कीमत करीब एक करोड़ रुपये माना है। मकान गुलशन की पत्नी सीमा यादव के नाम पंजीकृत भूमि पर 112 वर्ग मीटर में बना है। पुलिस प्रशासन ने उसे कुर्क करते हुए बोर्ड लगा दिया। ढोल बजाकर मुनादी कराते हुए मकान में ताला लगाकर सील कर दिया गया। इसके पहले गुलशन के एसबीआई, एचडीएफसी, बैंक आफ बड़ौदा के खातों को सीज करते हुए उससे लेनदेन पर रोक लगा दी। इनका कहना है- चिह्नित माफिया गुलशन यादव ने अपराध के जरिए सात करोड़ 15 हजार की संपत्ति बनाई थी। उसे डीएम ने कुर्क करने का आदेश दिया था। उसी क्रम में कुंडा स्थित एक मकान को कुर्क किया गया। संजय राय, एएसपी पश्चिमी शराब की दुकान कुर्क, चुनाव के समय था कार्यालय कुंडा नगर में पूर्व चेयरमैन गुलशन यादव का जो मकान पुलिस प्रशासन ने कुर्क किया है, वह चुनाव के समय सपा का कार्यालय हुआ करता था। बाद में उसे किराए पर दे दिया तो उसमें शराब की दुकान खुल गई। रविवार दोपहर पुलिस ने राम नरेश यादव के नाम चल रही शराब की दुकान को खाली कराया। आननफानन दुकान खाली होने के बाद पुलिस ने उसे भी कुर्क कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें