Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाPolice Hearing Day in Sangramgarh Grievances Addressed but No Resolutions

एएसपी ने सुनीं फरियादियों की शिकायत, गांव पहुंचे

संग्रामगढ़ में समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने पीड़ितों की सुनवाई की। तीन शिकायती पत्र आए, लेकिन निस्तारण नहीं हो सका। राजस्व अधिकारियों और पुलिस ने विवादित जमीनों की जांच की। ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 14 Sep 2024 07:09 PM
share Share

संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। संग्रामगढ़ थाने में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय पीड़ितों की फरियाद सुनीं। समाधान दिवस में तीन शिकायती पत्र आए लेकिन तीनों का निस्तारण मौके पर नहीं हो सका। एएसपी संजय राय, सीओ रामसूरत सोनकर, एसओ सत्येन्द्र भदौरिया की और राजस्व टीम लेकर गांव पहुंचे। मोहन दास का पुरवा में किसान यूनियन की नेता केसरी देवी और छेदीलाल पटेल के जमीन सम्बन्धी विवाद का स्थलीय निरीक्षण कर राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस टीम निस्तारण का संयुक्त निर्देश दिए। कस्बा लतीफपुर गांव पहुंचे तो लेखपाल से नाराज ग्रामीणों ने अपने चहेतों को फर्जी पट्टा, घूर, गड्ढा आदि पर कब्जा कराने का आरोप लगाते हुए उसको हटाने की मांग की। इस मौके पर शिकायतकर्ता राम प्यारे सरोज, संदीप कुमार, राम आसरे, जगन्नाथ, राम खेलावन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें