Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPolice File Report in Deadly Shooting Attack Over Land Dispute in Kunda

युवक को गोली मारने के मामले में पांच पर केस

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में जमीन के विवाद में मंजीत सरोज पर जानलेवा हमला हुआ। आरोपियों ने उसे तमंचे से फायर किया, जिससे वह घायल हुआ। घायल का इलाज प्रयागराज में चल रहा है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 16 Jan 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on

कुंडा, संवाददाता। जमीन के विवाद में युवक पर तमंचे से फायर कर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने घायल के भाई की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घायल का इलाज प्रयागराज में चल रहा है। पुलिस आरोपियों की धकपकड़ के प्रयास में लगी हुई है। दूसरे पक्ष ने मामले में नामजद तहरीर दी है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के दहेंगरी जमालपुर गांव निवासी गुरुदीन के 25 वर्षीय बेटे मंजीत सरोज पर बुधवार रात जानलेवा हमला हुआ। खेत से लौटते समय रंजिश के तहत विपक्षियों ने उसे रोककर पीटा और जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। इससे कारतूस के छर्रे मंजीत सरोज के चेहरे और हाथ पर लगे। सीएचसी से उसे डॉक्टरों ने इलाज को स्वरुप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। घायल के भाई अशोक कुमार सरोज की तहरीर पर पुलिस ने सुशील कुमार, कपूरे सरोज, फूलचंद्र, भाई लाल, करन के केस दर्ज किया। दूसरे पक्ष से वंदना सरोज पत्नी फूलचन्द ने तहरीर दी है। आरोप है कि वह बुधवार शाम खेत से लौट रही थी तभी मंजीत सरोज अपने साथियों संग जमीन के विवाद में उसे गालियां देते हुए मारा पीटा। वहां से वह किसी तरह जान बचाकर भागी घर में बताया। बाद में फिर आरोपियों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की और तमंचे से फायर किया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। एसओ दीप नारायण का कहना है कि घायल के भाई अशोक की तहरीर पर पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। दूसरे पक्ष से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें